मसूड़ों की समस्या पर लोग कम ध्यान देते है जो आगे चलकर आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। सिर्फ ब्रश करने को ही अपनी इतिश्री मान लेते हैं। जिसकी वजह से दांतो और मसूड़ों में बहुत सी समस्याए उत्पन्न हो जाती है। आमतौर पर लोगों को मसूड़ों में खून आने की समस्या (Bleeding Gums Problem) होती है।
कई बार ज्यादा तेजी से ब्रश करना, नकली दांत के कारण या फिर मसूड़ों के कमजोर होने के कारण भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप घर में मौजूद कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं।
Contents
मसूडों से खून आने के कारण
- विटामिन C की कमी – Vitamin C deficiency
- लिवर से संबंधित रोग – Liver disease
- कैंसर – Cancer
- विटामिन K की कमी – Vitamin K deficiency
- महिलाओं में हार्मोनल बदलाव – Hormonal changes in women
- दांतों में टेढापन – Teeth curvature
- मुंह की साफ-सफाई का ध्यान न रखना – Cleanliness of the mouth
- मसूड़ें फूलना – Gingivitis
घर में ही मौजूद है मसूडों का उपाय
आज हम आपको बताएंगे कैसे आप घरेलू नुस्खों से इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
सरसों का तेल – Mustard Oil
सरसों के तेल में थोड़ा सा नमक मिलाकर उससे मसाज करें, यही कार्य आपको हर रोज सोने से पहले करना है। कुछ ही दिनों में मसूड़ों से खून आना बंद हो जायेगा।
लौंग – Cloves
लौंग का तेल शुरू से ही मुंह, दांतो और मसूड़ों के सभी समस्याओं के लिए रामबाण साबित हुआ है। रुई की मदद से थोड़े से लौंग के तेल को मसूड़ों पर लगाएं। इसके बाद हल्के गरम पानी से इसे धो लें। ऐसे करने से आपको मसूड़ों की समस्याओं से आराम मिलेगा।
नमक का पानी – Salt Water
हल्के गुनगुने पानी में थोड़ा सा नमक मिलाये और कुल्ला करें। ऐसा करने से मसूड़ों में आई सूजन, खून से आपको फ़ायदा होगा।
फिटकरी – Alum
पानी में फिटकरी डालने से और उससे कुल्ला करने से आपको दांतो को समस्याओ से छुटकारा मिलेगा। इसके साथ आपको दांतों की दूसरी समस्याओ से भी निजात मिलेगा। इसके अलावा मुंह से दुर्गंध का आना भी बंद हो जायेगा ।
एलोवेरा – Aloe vera
एलोवेरा कई समस्याओं के लिए काम में लाया जाता है। ऐसे में एलोवेरा जिससे आपको मुंह की सभी समस्याओं से राहत मिलेगा।