गर्दन का दर्द कभी-कभी गंभीर परेशानियों का कारण बन जाता है। जिससे निजात पाने के लिए लोग कई तरह के इलाज, एक्सरसाइज करते हैं। यह समस्या किसी को भी हो सकती है इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए उचित मार्गदर्शन लें।आमतौर पर कम्प्यूटर के सामने घंटो बैठे रहने से यह समस्या होती है इसके साथ मोबाइल का इस्तेमाल भी इस समस्या को जन्म देता है।
इतना ही नहीं कुछ लोग ऐसे भी होते है जो अपने मोबाइल को कान और कंधे के बीच फंसा कर काफी देर कर बात करते रहते हैं जोकि तेज दर्द का कारण बनता है।
गर्दन में लगातार दर्द होने पर इसका उचित इलाज करवाएं, नहीं तो यह दर्द आगे जाकर सर्विकल का कारण भी बन सकता है। इस बात का खास ध्यान रखें कि जब भी गले में दर्द हो तो तुरंत इसका इलाज करवाना चाहिए ।
Contents
लक्षण – Symptoms
- गर्दन में दर्द होना।
- गर्दन अकड़ जाना।
- हाथों और पैरों में चुभता हुआ दर्द।
- हिलाने-डुलाने में परेशानी होना।
- चक्कर आना।
- सुन्न महसूस होना।
- हाथ-पैरों में कमजोरी लगना।
- सिर के पिछले भाग और कंधों में दर्द।
- गर्दन में गांठ होना ।
गर्दन दर्द के अन्य कारण – Reason
चोट और एक्सीडेंट – Injury and accident
कई बार दुर्घटना के कारण गर्दन में चोट लगने से गर्दन सामान्य नहीं रहती जिस कारण मासपेशियां धीरे-धीरे सिकुड़ जाती हैं । जो कि बाद में दर्द का कारण बनता है। कई बार तो ठीक होने में सालों भी लग जाते हैं ।

उम्र – Age
ऑस्टियोआर्थराइटिस स्पाइनल स्टेनोसिस और डिजेनेरेटिव डिस्क ऐसी बीमारियां हैं जो उम्र के साथ बढ़ती है और जो रीढ़ की हड्डी पर ज्यादा सबसे ज्यादा प्रभाव डालती है ।
अन्य कारण – Other reason
अगर बैठने का तरीका ठीक नहीं है तो रीढ़ की हड्डी का संतुलन खराब हो सकता है। पेट की मांसपेशियों में कमी और मोटापे के कारण भी रीढ़ की हड्डी कमज़ोर हो जाती है। घंटो फोन पर गर्दन की गलत पोजिशन रखने से भी रीढ़ की हड्डी को नुकसान पंहुचता है।
गर्दन दर्द के लिए घरेलू उपाय – Home Remedies For Neck Pain In Hindi
लौंग के तेल से उपाय – Remedy with clove oil
एक चम्मच सरसों का तेल लेकर उसमे 5 -7 लौंग की बूंदे मिलाकर, हल्का गुनगुना करने के लिए रख दें। हल्का गुनगुना होने के बाद दर्द बाले स्थान की मालिश करने पर शीघ्र ही दर्द कम हो जायेगा।
आइस पैक – Ice pack
गर्दन में दर्द होने पर आइस पैक लगाने से आपको दर्द में काफी रहत मिलती है। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आइस पैक का प्रयोग 5 मिनट्स से ज्यादा न करें
सेब का सिरका – Apple vinegar
एक कप गर्म पानी करके उसमें एक चम्मच नमक और एक चम्मच सेब का सिरका मिलाकर अच्छी तरह पका लें। इस मिश्रण की मालिश करने से इंफेक्शन में काफी राहत मिलेगी।
मेथी – Fenugreek
पानी में मेथी के दानों को अच्छे से पीसकर इसका लेप बनाये प्रतिदिन गर्दन पर दो से तीन बार प्रयोग करने से आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जायेगा ।
अदरक का पेस्ट – Ginger paste
अदरक को छील कर छोटे टुकड़ों में काटें और मिक्सी में डालकर बारीक पीस लें। फिर बारीक पिसे हुए अदरक को अच्छे से गर्म कर लें। जब यह ठंडा हो जाये तो इसमें थोड़ा सा नमक भी मिला लें।
सिकाई करना – Formentation
शरीर के अन्य अंगों के साथ-साथ गर्दन के दर्द के लिए भी सिकाई करना बेहतर साबित हो सकता है।
गर्दन को धीरे-धीरे हिलाना – Slow neck
गर्दन में दर्द होने पर गर्दन को हिलाना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसी स्थिति में गर्दन को धीरे-धीरे हिलाएं। जिससे आपको दर्द में राहत मिलेगी।