प्राप्त जानकारी के अनुसार आज इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, बताया जा रहा है कि 23 साल की एक लड़की ने साड़ी और स्नीकर्स पहनकर फिल्म ‘दिल्ली-6’ के गाने में एक ‘ससुराल गेंदा फूल’ पर हूला हिला हिला के डांस करती हुई नजर आ रही है, डांस कर रही लड़की का नाम है एशना कुट्टी है।
Contents
24 सितंबर को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था यह वीडियो
उन्होंने अपना ये वीडियो 24 सितंबर को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था जिस के बाद यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है, साथ ही इंस्टाग्राम से होता हुआ ये वीडियो ट्विटर तक पहुंचा, इसके बाद महज 04 दिन के अंदर इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।
पत्रकार चित्रा नारायणन की बेटी हैं यह अद्भुत डांसर
आज हम आप को अपनी इस पोस्ट के द्वारा बताएंगे की यह लड़की है कौन ? साथ ही बताया जा रहा है की दिल्ली में रहने वाली एशना कुट्टी, पत्रकार चित्रा नारायणन की बेटी है साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि यह एक प्रोफेशनल हूप डांसर है, उनके वीडियो को सबसे पहले ट्विटर पर उनकी मां ने ही शेयर किया था।
वीडियो शेयर करते हुए चित्रा नारायणन ने ट्विटर पर लिखा, ‘सुबह ढेर सारे वॉट्सऐप मैसेज के साथ आंख खुली तो उन्होंने देखा की मेरी बेटी से मिलिए जिसने #sareeflow ट्रेंड पर डांस किया है जो लोगों को बहुत ही पसंद आया।
I may be totally wrong. Indeed @anaggh and others felt it was the sheer unbridled joy that was the only factor. But still do read my analysis 🙂
And must acknowledge @laalitlobo
who sparked this piece and @amithpr for pointing me to the conversation https://t.co/fDRx6upDoh— Chitra Narayanan (@ndcnn) September 30, 2020
दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से साइकोलॉजी में की है ग्रेजुएशन
साथ ही बताया जा रहा है कि एशना ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन की है। साथ ही उन्होंने मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंड से डांस मूवमेंट थेरेपी की भी पढ़ाई की है बताया जा रहा है कि एशना इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं।
साथ ही उनके करीब 95 हजार फॉ़लोवर्स भी हैं एशना के डांस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ अन्य महिलाओं ने भी इसी तरह के अपने डांस वीडियो शेयर किए हैं जो बेहद वायरल हो रहे हैं।
वीडियो को अभी तक 15 लाख से ज्यादा लोग देख चुके
साथ ही एशना कुट्टी के इंस्टाग्राम पर उनके इस वीडियो को अभी तक 15 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं साथ ही अभी भी यह वीडियो बेहद वायरल हो रही है।
कई दिग्गज हस्तियों ने भी उनके इस वीडियो को शेयर करते हुए उनकी तारीफ की है साथ ही उनके इतने आकर्षित डांस को देखते हुए उनकी तारीफ भी की है।
इनका यह डांस लोगों द्वारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है साथ ही लोग इस डांस को शेयर भी जा रहे है अपने दोस्तों और परिजनों को यह अद्भुत डांस बहुत ही पसंद आया है इस से पहले महिलाओ की यह सोच थी की साडी फेन के डांस करना मुश्किल होता हैं मगर इस वीडियो को देख आकर महिलाये बहुत ही प्रसन्न हो रही है तथा अपने डांस की वीडियो भी इंस्टाग्राम में डाल रही है।